कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष घोषित
कटिहार : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय के द्वारा अनुशंसित प्रखंड कमेटी अध्यक्ष के आलोक में कटिहार जिला के 18 प्रखंड कांग्रेस कमेटी गठन की स्वीकृति दी है. स्वीकृति के अनुसार कटिहार नगर-1 के पिंटू चंद्रवंशी, नगर-2 के रंजन यादव, कटिहार ग्रामीण के मो जियाउल, हसनगंज के प्रभात […]
कटिहार : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय के द्वारा अनुशंसित प्रखंड कमेटी अध्यक्ष के आलोक में कटिहार जिला के 18 प्रखंड कांग्रेस कमेटी गठन की स्वीकृति दी है. स्वीकृति के अनुसार कटिहार नगर-1 के पिंटू चंद्रवंशी, नगर-2 के रंजन यादव, कटिहार ग्रामीण के मो जियाउल, हसनगंज के प्रभात यादव, कदवा के तावन प्रवीण, डंडखोरा के जयप्रकाश मंडल, बलरामपुर के मो अशफाक आलम, बारसोई के गोपाल राय,
प्राणपुर के राजेश कुमार मंडल, आजमनगर के मो एहरार आलम, मनिहारी के माधव पांडेय, मनसाही के मो मुख्तार, अमदाबाद के मुख्तार आलम, बरारी के सिमरनजीत सिंह, कुरसेला के राजीव कुमार साह, समेली के संजय कुमार सुमन, कोढ़ा के रवि किशन एवं फलका के मो अम्मान को उसी प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. उपरोक्त मनोनयन तत्काल प्रभाव से लागू माना जायेगा ताकि शीघ्रतापूर्वक संगठन का विकास हो और मजबूती मिले.