अमीन ने दूसरे की जमीन दिखा की ठगी
अमीन ने दूसरे की जमीन दिखा की ठगी कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के केबी झॉ कॉलेज निवासी पुष्पा देवी पति संजय कुमार पंडित ने गुरुवार को जनता दरबार में अमीन विवेकानंद के विरुद्ध आवेदन दिया. पुष्पा ने अपने आवेदन में कहा है कि विवेकानंद अमीन ने दूसरे की जमीन दिखाकर उनसे लाखों रुपया की ठगी […]
अमीन ने दूसरे की जमीन दिखा की ठगी कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के केबी झॉ कॉलेज निवासी पुष्पा देवी पति संजय कुमार पंडित ने गुरुवार को जनता दरबार में अमीन विवेकानंद के विरुद्ध आवेदन दिया. पुष्पा ने अपने आवेदन में कहा है कि विवेकानंद अमीन ने दूसरे की जमीन दिखाकर उनसे लाखों रुपया की ठगी की. घटना को लेकर पूर्व भी पीडि़त ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन दिया था. एसपी के निर्देश पर मामले की जांच कर नगर थाना में कांड संख्या 633/14 दर्ज कर लिया गया. इसके बावजूद आज तक राशि प्राप्त नहीं हुई है. इसके अलावे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के आठ दर्जन से अधिक लोगों ने एसपी को आवेदन दिया. इसमें जमीन विवाद, घरेलू विवाद में मारपीट, दहेज उत्पीड़न में प्रताडि़त करने, थाना में दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित अन्य मामलों को लेकर एसपी को आवेदन दिया. एसपी ने आवेदन को लेकर संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.