आरबीएचएम जूट मिल में कामगारों ने किया हंगामा
प्रबंधक के कार्यालय में की तोड़फोड़ मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश कटिहार : शहर के आरबीएचएम जूट मिल में गुरुवार की देर शाम मिल मजदूरों ने हंगामा किया. मानदेय भुगतान को लेकर मिल प्रबंधक व कामगारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. यह विवाद बढ़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया. आक्रोशित मिल […]
प्रबंधक के कार्यालय में की तोड़फोड़
मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आक्रोश
कटिहार : शहर के आरबीएचएम जूट मिल में गुरुवार की देर शाम मिल मजदूरों ने हंगामा किया. मानदेय भुगतान को लेकर मिल प्रबंधक व कामगारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. यह विवाद बढ़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया. आक्रोशित मिल मजदूरों ने प्रबंधक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही उनके कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ आरबीएचएम जूट मिल पहुंची. पुलिस मजदूरों को समझाने का प्रयास कर रही है.
नववर्ष को लेकर गुरुवार को कामगारों के मानदेय का भुगतान होना था, लेकिन ऐन वक्त पर मिल प्रबंधक ने मानदेय का भुगतान नहीं करने की बात कही. इससे कामगार आक्रोशित हो गये और कहने लगे कि हमारा नववर्ष कैसे मनेगा. हमारा नववर्ष तो यहां से मिलने वाले मानदेय पर ही मनता. ऐसे में घर के लोग व बच्चे क्या करेंगे,
इस बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया. इस दौरान मिल प्रबंधक की ओर से मिल से निकलाने की धमकी मिलने के बाद कामगार भड़क गये और दोनों ओर से मारपीट होने लगी. वहां मौजूद मजदूरों ने मिल प्रबंधक जेपी सिंह की पिटाई कर दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. कामगारों का गुस्सा यही शांत नहीं हुआ, बल्कि उनके कार्यालय में भी तोड़फोड़ की. महत्वपूर्ण कागजात व दस्तावेज बरबाद होने की बात कही जा रही है. बहरहाल मौके पर नगर थाना अध्यक्ष एनके सिंह दलबल के साथ पहुंच कर आक्रोशित मजदूरों को समाने के प्रयास में लगे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक जूट मिल में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.