दो ऑटो की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
दो ऑटो की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल फोटो-3 कैप्सन-विलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला इमामबाड़ा निवासी मो असगर अंसारी की मौत सड़क हादसे में मनिहारी अनुमंडल अस्पताल के निकट दो ऑटो के बीच आमने सामने की टक्कर में हो गयी. घटना इतनी हृदय विदारक थी […]
दो ऑटो की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल फोटो-3 कैप्सन-विलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला इमामबाड़ा निवासी मो असगर अंसारी की मौत सड़क हादसे में मनिहारी अनुमंडल अस्पताल के निकट दो ऑटो के बीच आमने सामने की टक्कर में हो गयी. घटना इतनी हृदय विदारक थी कि ऑटो से टक्कर लगते ही युवक असगर का सर दूसरे ऑटो में फंस कर धड़ से अलग हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मनिहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार असगर अंसारी पिता मुतूजा अंसारी अपने छह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए झारखंड के साहेबगंज ऑटो से जा रहा था. चूंकि कुहासा अत्यधिक रहने के कारण असगर का ऑटो धीमी गति से मनिहारी की ओर बढ़ रही थी. इसी बीच सामने से आ रही एक ऑटो में युवक असगर का सर फंस कर घड़ से अलग हो गया. घटना के बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा किया और दोनों ऑटो को जब्त कर मामले के अनुसंधान में जूट गयी. घटना के बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना में ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिसमें मो सलीम को अधिक चोट आयी हैं जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.