नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन

नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मैट्रिक छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन शनिवार को शहर के महेश्वरी एकेडमी में किया गया. नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन पूर्व कार्यकर्ता पंकज ने किया. इस मौके पर विभाग प्रमुख मनीष ठाकुर, जिला संयोजक अनिष सिंह सहित एवीभीपी के अन्य सदस्य उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:37 PM

नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मैट्रिक छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन शनिवार को शहर के महेश्वरी एकेडमी में किया गया. नि:शुल्क कोचिंग का उद्घाटन पूर्व कार्यकर्ता पंकज ने किया. इस मौके पर विभाग प्रमुख मनीष ठाकुर, जिला संयोजक अनिष सिंह सहित एवीभीपी के अन्य सदस्य उपस्थित थे. मौके पर मुख्य अतिथि मनीष ठाकुर, अनिश सिंह ने कहा कि एवीभीपी विगत 30 वर्षों से मैट्रिक छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का आयोजन करता आ रहा है. इससे गरीब व निर्धन सहित अन्य वैसे छात्र जो प्राइवेट टूयशन पढ़ने में असमर्थ हैं वैसे छात्रों की पढ़ाई पूरी हो सके और मैट्रिक में अच्छे अंक से पास हो सके. उपस्थित छात्र छात्राओं को समझाते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुननिर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया है. छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने वाला एवं दलगत राजनीति से उतर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन है. मौके पर अभिषेक वर्मा, प्रीतम पोद्दार, अमोद पोद्दार, आलोक गुप्ता, सोनू पोद्दार, दीपक यादव, सुनील, सौरभ यादव, मुन्ना सहित दर्जनों की संख्या में एवीभीपी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच संचालन चंदन चौबे ने किया.

Next Article

Exit mobile version