जनवितरण दुकानदार के विरुद्ध दिया आवेदन

जनवितरण दुकानदार के विरुद्ध दिया आवेदन कदवा. प्रखंड के गोपीनगर पंचायत के एक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मो मुक्तार आलम के मनमानी रवैये के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ को देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है. बीडीओ श्री सौरभ को उक्त डीलर मो मुक्तार आलम के विरुद्ध दिये आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:23 PM

जनवितरण दुकानदार के विरुद्ध दिया आवेदन कदवा. प्रखंड के गोपीनगर पंचायत के एक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मो मुक्तार आलम के मनमानी रवैये के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ को देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है. बीडीओ श्री सौरभ को उक्त डीलर मो मुक्तार आलम के विरुद्ध दिये आवेदन में उपभोक्ताओं में मो महमूद, मो एजाज, अजमेरी, नसीमुद्दीन, फातमा खातून, मो जमाल, दुलारी आदि ने कहा कि उक्त डीलर वार्ड संख्या 10 और 11 के उपभोक्ताओं के मध्य खाद्य सामग्रियों का वितरण करता है, जो प्रति उपभोक्ता दो कूपन लेकर एक कूपन का ही समान देता है. इतना ही नहीं प्रति उपभोक्ता दो किलो गेहूं और चावल कम देता है. इस संदर्भ में बीडीओ कुमार सौरभ ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा डीलर के विरुद्ध दिये आवेदन में की गयी शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version