ऑटो सहित चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की घटना में बताया संलप्तिा

ऑटो सहित चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की घटना में बताया संलिप्ता कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी मैदान के समीप एक ऑटो से फरार हो रहे, चार अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. इन लोगों के पास से चोरी का मोटर सहित अन्य समान को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:41 PM

ऑटो सहित चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की घटना में बताया संलिप्ता कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी मैदान के समीप एक ऑटो से फरार हो रहे, चार अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. इन लोगों के पास से चोरी का मोटर सहित अन्य समान को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन कटिहार जिले के तथा एक अररिया का फारबिसगंज निवासी है जो वर्तमान में कटिहार के भेड़िया रहिका में रहता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले व शहरी क्षेत्रों में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को देखकर सहायक थाना पुलिस बीती रात क्षेत्र के ब्रहमचारी मैदान की ओर गश्ती कर रही थी. उसी क्रम में एक ऑटो को अंधेरे में खड़े देखा. पुलिस की जीप की लाईट को देखकर आरोपी अपराधी ऑटो स्टार्ट कर फरार होने लगे. जिसे देख पुलिस को आशंका हुई और उक्त ऑटो का पीछा कर रोका. जब उसकी तलाशी ली गयी तो मोटर सहित अन्य कई आपत्ति जनक समान ऑटो में बरामद हुई. रिंच ताला तोड़ने का समान सहित पुलिस ने चारों अपराधी को गिरफ्तार कर ऑटो को जब्त कर थाने ले आया. जहां पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने कुछ चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता बतायी. घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी में शामिल लोग————————सहायक थाना पुलिस ने जिन अपराधियों को दबोचा है. उसमें अमित कुमार यादव पिता स्व राजू यादव, राहुल महतो पिता रामचंद्र महतो साकिन बरमसिया निवासी, मंगल कुमार पिता सुभाष सिंह संत कॉलोनी मिरचाईबाड़ी निवासी तथा अररिया जिले के फ ारबिसगंज निवासी सरफराज आलम पिता अनवारूल हक शामिल है.

Next Article

Exit mobile version