पुलिस कर्मियों को उत्क्रमित ग्रेड पे के लिए जांच कमेटी का गठन
पुलिस कर्मियों को उत्क्रमित ग्रेड पे के लिए जांच कमेटी का गठन कटिहार. राज्य कर्मियों की भांति पुलिस कर्मियों को उत्क्रमित ग्रेड पे का नोशनल लाभ एवं वास्तविक लाभ देने के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने एक सदस्यीय जांच कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी […]
पुलिस कर्मियों को उत्क्रमित ग्रेड पे के लिए जांच कमेटी का गठन कटिहार. राज्य कर्मियों की भांति पुलिस कर्मियों को उत्क्रमित ग्रेड पे का नोशनल लाभ एवं वास्तविक लाभ देने के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने एक सदस्यीय जांच कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है. अधिसूचना जारी करते हुए गृह आरक्षी विभाग के अपर सचिव कौशलेंद्र पाठक ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, समादेष्टा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की मांग पर यह एक सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है. इस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के विकास आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी शिशिर सिन्हा होंगे. यह कमेटी पुलिस कर्मियों को राज्य कर्मियों की भांति नोशनल लाभ एक जनवरी 2006 से एवं वास्तविक लाभ एक जनवरी 2009 से देने के संबंध में एसोसिएशन की मांग पर जांच कर प्रतिवेदन देगी.