चहारदीवारी का एसडीओ ने किया शिलान्यास
चहारदीवारी का एसडीओ ने किया शिलान्यास फोटो नं. 32 कैप्सन – शिलान्यास करते एसडीओ, मुखिया व अन्य.प्रतिनिधि, बारसोई 14वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत बारसोई अनुमंडल परिसर स्थित अतिथि भवन की चहारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण कार्य का एसडीओ फिरोज अख्तर व सुलतानपुर पंचायत की मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शनिवार को शिलान्यास […]
चहारदीवारी का एसडीओ ने किया शिलान्यास फोटो नं. 32 कैप्सन – शिलान्यास करते एसडीओ, मुखिया व अन्य.प्रतिनिधि, बारसोई 14वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत बारसोई अनुमंडल परिसर स्थित अतिथि भवन की चहारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण कार्य का एसडीओ फिरोज अख्तर व सुलतानपुर पंचायत की मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शनिवार को शिलान्यास किया. एसडीओ श्री अख्तर ने कहा कि अतिथि भवन की चहारदीवारी व सौंदर्यीकरण हो जाने से भवन की सुंदरता में चार चांद लगेगा तथा यहां आने वाले अतिथियों को भी विश्राम एवं शांति मिलेगी. वहीं अभिकर्ता अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि इस कार्य की प्राक्कलित राशि तीन लाख तिहत्तर हजार पांचा सौ आयेगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बन कर तैयार हो जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी सुनील कुमार, रंजु भगत, मो साहिल, अधिवक्ता कमरूज्जमा, के सूत्रधर, मो अबरार, मो जावेद इकबाल आदि लोग उपस्थित थे.