यहां कूड़े-कचरे के बीच रहते हैं लोग…
कटिहार : इन दिनों शहर में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है, इससे लोगों को राह चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कचरे की साफ-सफाई में निगम प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है. शहर के न्यू मार्केट मुख्य सड़क के बगल में कूड़ा पड़ा रहता है. पावर हाउस रोड में कचरा […]
कटिहार : इन दिनों शहर में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है, इससे लोगों को राह चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कचरे की साफ-सफाई में निगम प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है. शहर के न्यू मार्केट मुख्य सड़क के बगल में कूड़ा पड़ा रहता है.
पावर हाउस रोड में कचरा सड़क किनारे रहने से लोगों को एक ओर जहां कठिनाई होती है. वहीं महिला कॉलेज के विद्यार्थी नाक पर रूमाल रख कर इस ओर से कॉलेज जाते हैं. कचरे के दुर्गंध से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. मोफरगंज अल्पसंख्यक टोला में कचरा देखने से ऐसा लगता है कि इस जगह की सफाई आज तक नहीं हो पायी है.
गौशाला चौक पर भी कचरा पड़ा हुआ रहता है. कमोबेश यही स्थिति नाले की साफ-सफाई का भी है. नाला की बात करें तो न्यू मार्केट स्थित नाला हमेशा गंदगी से जाम रहता है. एफसीआइ से झुलनियां चौक तक बना नाला की भी सफाई नहीं होती है. अगर खुदा न खास्ते इन नालों की सफाई अगर हो जाती है तो सारा नाला का कचरा नाला के बगल में निकाल कर रख दिया जाता है. कूड़े-कचरे की साफ-सफाई नहीं होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.