11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीत गये 17 माह, सांसद आदर्श गांव में नहीं हुआ कोई काम

कटिहार : करीब 17 माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की गयी थी. तब लोगों को लगा था कि कटिहार के भी एक गांव का हर वर्ष कल्याण होगा. सांसद आदर्श गांव कहलायेगा, लेकिन आम लोगों को क्या पता उनके […]

कटिहार : करीब 17 माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की गयी थी. तब लोगों को लगा था कि कटिहार के भी एक गांव का हर वर्ष कल्याण होगा. सांसद आदर्श गांव कहलायेगा, लेकिन आम लोगों को क्या पता उनके ख्वाब को हकीकत में बदलने में और लंबा सफर तय करना होगा.

ऐसा नहीं कह रहे हैं कि आदर्श गांव के लिए पहल नहीं हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब इस योजना की शुरुआत की गयी तो कटिहार सांसद तारिक अनवर ने भी जिले के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत बौला-निमौल पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयन करने के बाद 8 जनवरी 2015 को विकास की किरण से कोसों चयनित उक्त गांव में कई विभागों का पदार्पण हुआ.
संबंधित अधिकारियों ने धरातल झूठे सब्जबाग दिखाया गया था. जबकि सांसद आदर्श गांव के समग्र विकास के लिए रोड मैप बनाया गया था. विकास के तमाम तरह के खाका खींचने व घोषणाएं अब तक धरातल पर नहीं उतरा है.
कहते हैं सांसद प्रतिनिधि
सांसद प्रतिनिधि आले रसूल ने कहा कि मोदी के आह्वान पर सांसद ने जिले में निमौल पंचायत को चुना परंतु 17 माह बाद भी विभागीय संवेदनहीनता के कारण विकास से आज भी दूर है क्यों.
कहती हैं मुखिया
स्थानीय मुखिया कुलसुम बेगम का बताना है कि आदर्श गांव के लिए निमौल को चुना गया परंतु 17 माह बाद भी विकास की किरण नहीं खिली है.
बोले विधायक प्रतिनिधि
भाजपा विधायक (प्राणपुर) विनोद कुमार सिंह के प्रतिनिधि चमक लाल सिंह सालमारी ने कहा कि जिले में जब आजमनगर प्रखंड के निमौल गांव को आदर्श गांव के लिए चुना गया. लोगों के उत्साह का ठिकाना नहीं था. परंतु विभागीय शिथिलता से विकास का चक्का रुका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें