सिलाई प्रशक्षिण केंद्र का उद्घाटन
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन फोटो संख्या-40 कैप्सन-प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित महिलाएं. प्रतिनिधि, बलरामपुर बारसोई-बलरामपुर प्रखंड के बीचों-बीच लहगरिया पंचायत में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने का श्रेय आजाद नेहरू युवा केंद्र लहगरिया का काफी योगदान रहा तथा लहगरिया ग्राम के सैकड़ों नौजवानों के काफी मेहनत के कारण कटिहार […]
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन फोटो संख्या-40 कैप्सन-प्रशिक्षण केंद्र पर उपस्थित महिलाएं. प्रतिनिधि, बलरामपुर बारसोई-बलरामपुर प्रखंड के बीचों-बीच लहगरिया पंचायत में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने का श्रेय आजाद नेहरू युवा केंद्र लहगरिया का काफी योगदान रहा तथा लहगरिया ग्राम के सैकड़ों नौजवानों के काफी मेहनत के कारण कटिहार से प्रशिक्षण केंद्र का आदेश प्राप्त हुआ तथा लहगरिया के बगीचा टोला में महिला कौशल विकास के लिए सिलाई, कटाई का प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने का सपना पूरा हुआ. इस अवसर पर उपस्थित जिला पार्षद सदस्य बुधा देवी, मो अवमास अंसारी, जसीउद्दीन, मिन्नती खातून तथा क्लब के सचिव व अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि प्रशिक्षण केंद्र से समाज के सभी वर्गों बच्चियो को हुनर सीखने का अवसर प्रदान होगा. इससे समाज का विकास होगा. जिला पार्षद सदस्य ने कहा कि समाज में सभी वर्गों को इसमें सहयोग करना है ताकि कोई समाज की बच्ची बे-हूनर ना रहे और अपने माता पिता तथा अपने समाज का नाम रोशन करे. इस अवसर पर उद्घाटन के मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि, जिला पार्षद सदस्य बुधा देवी, सचिव अबूल हसन अंसारी, अध्यक्ष मोजीबूर रहमान, गुड्डू, शाह आलम, माह आलम, मुन्नी देवी, असबुन निशा, प्रिया कुमारी, सालेखा खातून, फरजाना खातून ने हिस्सा लिया और सभी ने आनंद नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया.