एवी वर्द्धन के निधन पर झूका झंडा

एवी वर्द्धन के निधन पर झूका झंडा कटिहार. भाकपा के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ नेता एवी वर्द्धन के निधन पर स्थानीय पार्टी नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है. वर्द्धन के निधन की खबर सुनते ही भाकपा का झंडा झुका दिया गया. वयोवृद्ध भाकपा नेता राम लगन सिंह, देव कुमार झा, लक्ष्मण सिंह, जिला सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:57 PM

एवी वर्द्धन के निधन पर झूका झंडा कटिहार. भाकपा के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ नेता एवी वर्द्धन के निधन पर स्थानीय पार्टी नेताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है. वर्द्धन के निधन की खबर सुनते ही भाकपा का झंडा झुका दिया गया. वयोवृद्ध भाकपा नेता राम लगन सिंह, देव कुमार झा, लक्ष्मण सिंह, जिला सचिव विनोदानंद साह, सजल बनर्जी, मुमताज अहमद, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, शंकर नियोगी. दयानंद सिंह आदि ने दिवंगत एवी वर्द्धन के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. कॉमरेड राम लगन सिंह ने वर्द्धन के प्रति संवेदन प्रकट करते हुए कहा कि श्री वर्द्धन के निधन से देश एक मजबूत नेता खो दिया है.

Next Article

Exit mobile version