दो ने किया विषपान, रेफर
दो ने किया विषपान, रेफर कटिहार. दो अलग-अलग मामले में एक महिला सहित एक पुरुष ने विषपान कर लिया जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
दो ने किया विषपान, रेफर कटिहार. दो अलग-अलग मामले में एक महिला सहित एक पुरुष ने विषपान कर लिया जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डंडखोरा पररिया निवासी राजकुमारी देवी पति छोटे लाल राय की पत्नी ने घरेलू विवाद को लेकर रविवार को जहर खा लिया जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी. परिजनों ने राजकुमारी की नाजुक स्थिति को देख उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया चिकित्सक ने घायल की स्थिति देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में पहुंचते ही ओडी में तैनात चिकित्सक ने पीड़ित महिला का इलाज आरंभ कर दिया. वहीं एक अन्य मामले में कदवा निवासी चंदन कुमार पिता लंबु राय को भी विषाक्त पदार्थ के सेवन के उपरांत बिगड़ती स्थिति को देख उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां दोनों की स्थिति में सुधार है. इस संदर्भ में चिकित्सक ने नगर थाना पुलिस को सूचित कर दिया है.