अभाविप ने की पाकस्तिान विरोधी नारेबाजी

अभाविप ने की पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी कटिहार. पठान कोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन में आतंकी हमले के विरोध में अखिल विद्यार्थी परिषद ने कटिहार- मनिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर पाकिस्तानी विरोधी नारेबाजी की. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस हवाई अड्डा चौक पर पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर अवरुद्ध मार्ग को चालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 9:32 PM

अभाविप ने की पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी कटिहार. पठान कोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन में आतंकी हमले के विरोध में अखिल विद्यार्थी परिषद ने कटिहार- मनिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर पाकिस्तानी विरोधी नारेबाजी की. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस हवाई अड्डा चौक पर पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर अवरुद्ध मार्ग को चालू कराया. बताते चले कि पठानकोट के एयरफार्स एयरबेस में शुक्रवार की देर रात छह से सात की संख्या में आतंकियों ने हमला बोल दिया. जिसमें छह से अधिक जवान सहित सेना के एक अधिकारी की मौत हो गयी. सेना के अधिकारी व जवानों की मौत से आक्रोशित छात्र संगठन एबीभीपी छात्र संगठन ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते हुए हवाई अड्डा चौक को जाम कर दिया. जिससे कटिहार – मनिहारी मुख्य मार्ग घंटो बाधित रही. मुख्य मार्ग जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिनोद कु मार सिंह पुलिस दलबल के साथ हवाई अड्डा चौक पर पहुंचकर उग्र छात्र को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. इस दौरान कटिहार- मनिहारी सड़क मार्ग बंद हो जाने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

Next Article

Exit mobile version