हंगामेदार रही पंस की बैठक

समिति सदस्यों ने योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर अपने-अपने विचार रखे. कई सदस्यों ने कहा कि उनकी उपेक्षा होते रही है डंडखोरा : प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सूरज कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक की औपचारिक शुरुआत करते हुए पंचायत समिति के सचिव सह बीडीओ अकील अंजूम ने एजेंडा रखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 1:30 AM

समिति सदस्यों ने योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर अपने-अपने विचार रखे. कई सदस्यों ने कहा कि उनकी उपेक्षा होते रही है

डंडखोरा : प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सूरज कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक की औपचारिक शुरुआत करते हुए पंचायत समिति के सचिव सह बीडीओ अकील अंजूम ने एजेंडा रखा. खासकर चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 की योजनाओं पर चर्चा हुई. समिति सदस्यों ने योजनाओं की क्रियान्वयन को लेकर अपने-अपने विचार रखे.

कई सदस्यों ने कहा कि उनकी उपेक्षा होते रही है. बैठक में कई अधिकारियों की गैर मौजूदगी से उनके विभागों के कार्यों की समीक्षा नहीं हो सकी. सदस्यों ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर रोष प्रकट कर हंगामा भी किया. बैठक में प्रमुख सूरज कुमार साह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष का तीन महीना बचा हुआ है. कल्याणकारी व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लानी होगी.

उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की सहयोग पारदर्शिता के तहत विकास कार्यों को पूरा करना होगा. बैठक में मनरेगा, चिकित्सा, शिक्षा, पीएचइडी, विद्युत, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में विभिन्न अधिकारियों के अलावा पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, पूर्व प्रमुख पुरुषोत्तम कुमार वर्मा, सीओ निरंजन मिश्रा, कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, चंदा, सरिता सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version