भूकंप के झटके से लोगों में दहशत
भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फलका. शनिवार को तड़के चार बज कर 35 मिनट पर प्रखंड में आये भूकंप से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल गये. इसको लेकर समूचे प्रखंड में अफरा-तफरी मच गयी. लोग बदहवास अपने परिजनों, रिश्तेदारों को फोन कर हाल समाचार पूछ […]
भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फलका. शनिवार को तड़के चार बज कर 35 मिनट पर प्रखंड में आये भूकंप से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल गये. इसको लेकर समूचे प्रखंड में अफरा-तफरी मच गयी. लोग बदहवास अपने परिजनों, रिश्तेदारों को फोन कर हाल समाचार पूछ रहे थे. सुबह लोग गहरी नींद में सोये थे कि अचानक पंखा, बेड हिलने लगा. लोग समझने में देर नहीं लगी. फौरन खुले जगहों पर दौड़ पड़े. बच्चे रोने व चीखने लगे. भूकंप के कारण अभी लोगों में दहशत है. प्रखंड के लोगों का कहना है कि रात भर जग कर बिताना होगा.