सीपीआइ नेता के निधन पर माले विधायक ने व्यक्त की संवेदना
सीपीआइ नेता के निधन पर माले विधायक ने व्यक्त की संवेदना आबादपुर. सीपीआइ के सीनियर नेता स्व एबी वर्धन के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भाकपा माले विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने इसे राष्ट्र की एक अपूरणीय क्षति करार दिया. श्री आलम के अनुसार स्व श्री वर्धन सदा वामपंथी विचारधारा के प्रेरणास्रोत रहे […]
सीपीआइ नेता के निधन पर माले विधायक ने व्यक्त की संवेदना आबादपुर. सीपीआइ के सीनियर नेता स्व एबी वर्धन के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भाकपा माले विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने इसे राष्ट्र की एक अपूरणीय क्षति करार दिया. श्री आलम के अनुसार स्व श्री वर्धन सदा वामपंथी विचारधारा के प्रेरणास्रोत रहे हैं तथा उनके निधन से वामपंथी परिवार को भारी कमी खली है. ज्ञात हो कि स्व श्री वर्धन महाराष्ट्र के वामपंथी राजनीति व मजदूर संगठन का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं तथा शनिवार को उन्होंने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में अंतिम सांस ली है.