भूकंप के दौरान गिरने से वृद्ध की मौत

भूकंप के दौरान गिरने से वृद्ध की मौत कदवा. प्रखंड के सोनैली ग्राम निवासी वयोवृद्ध 85 वर्षीय हाजी नवी आजाद की मृत्यु आज अहले सुबह हो गयी. जानकारी के अनुसार हाजी नवी आजाद के परिजनों ने बताया कि सुबह 4.38 बजे जब भूकंप आया तो वे हड़बड़ा कर घर से बाहर निकलने लगे. जिस दरम्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:07 PM

भूकंप के दौरान गिरने से वृद्ध की मौत कदवा. प्रखंड के सोनैली ग्राम निवासी वयोवृद्ध 85 वर्षीय हाजी नवी आजाद की मृत्यु आज अहले सुबह हो गयी. जानकारी के अनुसार हाजी नवी आजाद के परिजनों ने बताया कि सुबह 4.38 बजे जब भूकंप आया तो वे हड़बड़ा कर घर से बाहर निकलने लगे. जिस दरम्यान उनकी मृत्यु हो गयी. नवी आजाद के मृत्यु पर ग्रामीणों ने दुख व्यक्त किया है. वहीं प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. परिजनों ने इसकी लिखित सुचना सीओ धीरज कुमार सिंह को भी दिया है. इस संबंध में सीओ से बात करने पर उन्होंने कहा कि मुझे लिखित सूचना दी गयी है. लेकिन भूकंप से मरने की पुष्टी मंडिकल जांच में ही हो सकता है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version