अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा कारण बताओ नोटिस

अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा कारण बताओ नोटिस फोटेा नं. 38 कैप्सन – औचक निरीक्षण करते बीडीओ.प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इसमें कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ श्री पंडित ने अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:23 PM

अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा कारण बताओ नोटिस फोटेा नं. 38 कैप्सन – औचक निरीक्षण करते बीडीओ.प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इसमें कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ श्री पंडित ने अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बीएओ बदरूज्जमा सहित सभी प्रवेक्षी पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाये गये. केवल डाटा ऑपरेटर ही कार्यालय में उपस्थित थे. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में कई पर्यवेक्षिका एवं डाटा ऑपरेटर अनुपस्थित पाये गये. इस विषय में श्री पंडित ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रवेक्षी पदाधिकारी को प्रखंड कार्यालय में उपस्थिति बना कर ही क्षेत्र में जाना है. परंतु 11.30 बजे तक किसी की उपस्थिति नहीं बनी थी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान आशा मैनेजर राजीव कुमार, एएनएम स्नेहलता कुमारी सिंध सहित डाटा ऑपरेटर अनुपस्थित पाये गये. वहीं बीडीओ श्री पंडित ने पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. इस विषय में श्री पंडित ने बताया कि सभी अनुपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मी को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है. जब तक जांच नहीं हो जाती, तब तक अनुपस्थित पदाधिकारियों का वेतन पर रोक लगा रहेगा.

Next Article

Exit mobile version