समेली पीएचसी प्रभारी रश्वित लेते गिरफ्तार

समेली पीएचसी प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार फोटो नं. 34 कैप्सन-निगरानी टीम के गिरफ्त में चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा -निगरानी अन्वेशन ब्यूरो पटना की टीम ने की कार्रवाई-गाड़ी कॉन्ट्रैक्ट पर रखने के लिए मांगी थी 12 हजार की घूसप्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा को मंगलवार को निगरानी अन्वेशन ब्यूरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:36 PM

समेली पीएचसी प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार फोटो नं. 34 कैप्सन-निगरानी टीम के गिरफ्त में चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा -निगरानी अन्वेशन ब्यूरो पटना की टीम ने की कार्रवाई-गाड़ी कॉन्ट्रैक्ट पर रखने के लिए मांगी थी 12 हजार की घूसप्रतिनिधि, समेलीप्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा को मंगलवार को निगरानी अन्वेशन ब्यूरो पटना की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. टीम चिकित्सा प्रभारी को अपने वाहन में बैठा कर पटना रवाना हो गयी. घटना दोपहर करीब 12.45 बजे की है, जब अस्पताल के ही लेखापाल प्रभात कुमार से चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. जानकारी के अनुसार समेली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल प्रभात कुमार द्वारा निगरानी अन्वेशन पटना में पिछले दिनों परिवाद दायर किया था. आरोप लगाया गया था कि परिवादी की पत्नी के नाम से उक्त अस्पताल में कार्य के लिए वाहन कांट्रैक्ट पर दिया था. परिवादी की गाड़ी 20 नवंबर 2015 को अस्पताल में तोड़-फोड़ व अगजनी के दौरान वाहन धू-धू कर जल गया था. इनके द्वारा दूसरी वाहन दिये जाने के लिए कान्ट्रैक्ट जारी करने के लिए चिकित्सा प्रभारी ने 12 हजार रुपये घूस की मांग की थी. इसी संदर्भ में मंगलवार को निगरानी अन्वेशन ब्यूरो टीम के डीएसपी विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अतनू दत्ता, विनोद कुमार पांडेय सहित आठ सदस्यीय टीम ने नाटकीय ढंग से समेली स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी जयविंद झा को लेखापाल से दस हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. साथ ही निगरानी टीम ने चिकित्सा प्रभारी को अपने गिरफ्त में लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version