बीएसएनएल में आधुनिक मोबाइल स्वीचिंग सेंटर का उद्घाटन
बीएसएनएल में आधुनिक मोबाइल स्वीचिंग सेंटर का उद्घाटन फोटो नं. 3 कैप्सन-स्वीचिंग सेंटर का उद्घाटन कीते मुख्य महाप्रबंधक व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारबीएसएनएल स्थित मोबाइल स्विच तकनीकी का विस्तार करने के लिए मंगलवार को आधुनिक मोबाइल स्वीचिंग सेंटर (एमएससी) का उद्घाटन फीता काट कर बीएसएनएल के बिहार परिक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक शिवा लाल सिंह ने किया. […]
बीएसएनएल में आधुनिक मोबाइल स्वीचिंग सेंटर का उद्घाटन फोटो नं. 3 कैप्सन-स्वीचिंग सेंटर का उद्घाटन कीते मुख्य महाप्रबंधक व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारबीएसएनएल स्थित मोबाइल स्विच तकनीकी का विस्तार करने के लिए मंगलवार को आधुनिक मोबाइल स्वीचिंग सेंटर (एमएससी) का उद्घाटन फीता काट कर बीएसएनएल के बिहार परिक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक शिवा लाल सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मोबाइल स्वीचिंग सेंटर बिहार में चौथा तथा सीमा क्षेत्र में प्रथम स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि इसके स्थापित किये जाने से मोबाइल सेवा और बेहतर हो जायेगा. इससे पूर्व उन्होंने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिया. वहीं श्री सिंह ने सभी बीएसएनएल अधिकारियों को बढ़-चढ़ कर बीएसएनएल की राजस्व वृद्धि में खासतौर से मोबाइल सीम की बिक्री, नये-नये रिटेलर एवं डीएसए आदि बढ़ाने का निर्देश दिया. इस मौके पर जीएम मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी गण एवं कर्मी गण मौजूद थे.