रेलवे क्षेत्र में कूड़े व गंदगी की भरमार, यात्री परेशान

रेलवे क्षेत्र में कूड़े व गंदगी की भरमार, यात्री परेशान फोटो नं. 32 कैप्सन-रेलवे परिसर में लगा कूड़ा कचरे का अंबार प्रतिनिधि, कदवाकटिहार-बारसोई रेलखंड में अवस्थित सोनैली रेलवे स्टेशन परिसर में कूड़े-कचरे व गंदगी का अंबार किसी बड़े संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:23 PM

रेलवे क्षेत्र में कूड़े व गंदगी की भरमार, यात्री परेशान फोटो नं. 32 कैप्सन-रेलवे परिसर में लगा कूड़ा कचरे का अंबार प्रतिनिधि, कदवाकटिहार-बारसोई रेलखंड में अवस्थित सोनैली रेलवे स्टेशन परिसर में कूड़े-कचरे व गंदगी का अंबार किसी बड़े संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन अधीक्षक रोज गंदगी को देखकर भी इसकी सफाई की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार उक्त रेलवे स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार से सटे महज पचास फीट की दूरी पर पश्चिम दिशा में कूड़े करकट का अंबार लगा हुआ है. जिसमें दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी ही हो रही है. इसका मुख्य कारण रेलवे परिसर में अवस्थित विभिन्न तरह के व्यवसायियों द्वारा प्रतिदिन कूड़े-करकट उक्त स्थल पर फेंका जाता है तथा यहां आनेवाले अधिकांशत: लोगों द्वारा मलमूत्र का त्याग भी किया जाता है. आलम यह है कि स्टेशन परिसर के निकास एवं प्रवेश द्वार के आसपास खड़ा रहना भी मुश्किल भरा हो गया है. इस स्टेशन से रेल द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों की मजबूरी में शामिल है. जिससे उन्हें किसी बड़े संक्रामक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ सकता है. बहरहाल उक्त स्थल पर लगे गंदगियों के अंबार से निकलते दुर्गंध से आस पास के मुहल्ले और आम यात्री परेशान हैं. कहते हैं स्टेशन अधीक्षकसोनैली रेलवे स्टेशन अधीक्षक एके दत्ता से पूछे जाने पर उन्होंने कहा इस बाबत विभाग के वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है. आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version