भूमि विवाद में देवर ने भाभी को किया घायलफोटो-5 कैप्सन-घायल महिला इलाजरतप्रतिनिधि, कटिहार, नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में जमीन विवाद को लेकर देवर ने अपनी भाभी के गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. महिला की चीख को सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया इस दौरान उसके पति को भी घटना की जानकारी दे दी गयी थी. सूचना मिलते ही पति सदर अस्पताल पहुंचा व अपनी पत्नी को इलाज के लिए भरती कराया . घटना बाबत घायल के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रतन यादव की पत्नी मुन्नी देवी घर में काम कर रही थी. पति रतन बाजार सब्जी लाने गया था, सब्जी लाकर घर में रख दिया और वह अपने काम से निकल गया. इस दौरान मुन्नी आंगन में बैठकर खाना बनाने की तैयारी में थी. उसी दौरान पीछे से देवर पप्पू यादव ने उसपर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. प्रहार इतना तेज था कि सर के एक ओर कई इंच गहरी घाव हो गया. और वह लहुलूहान हो गयी. उसके बाद जब पप्पू ने देखा कि निशाना सही नही लगा तो वह फिर हमला बोला इस दौरान मुन्नी ने अपने को बचाने के लिए हाथ आगे कर दिया जिससे मुन्नी का हाथ में भी गंभीर चोटे आयी. मुन्नी की शोर क ो सुनकर उसका अन्य रिश्तेदार घर पर पहुंच गये तथा घटना की जानकारी रतन यादव को दी गयी. रतन घर पहुंचा व अपनी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देकर घायल महिला का इलाज आरंभ कर दिया. पूर्व में भी जमीन विवाद को लेकर करता था मारपीटरतन यादव ने बताया कि पिता की मौत के बाद जमीनी विवाद को लेकर अक्सर उसका छोटा भाई पप्पू व देवरानी उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते आ रहा है. वह सभी चाहते है कि रतन व उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली जाये जिस कारण घर में हमेशा हंगामा होते रहता है. बड़े भाई के मौत के बाद भाई पप्पू व भतीजा उसके हिस्से की जमीन को हड़पना चाहता है. प्राथमिकी दर्ज मुन्नी देवी ने घटना बाबत देवर पप्पू यादव, भतीजा राजकुमार यादव, करण यादव, देवरानी मीरा देवी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना बाबत पुलिस नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
भूमि विवाद में देवर ने भाभी को किया घायल
भूमि विवाद में देवर ने भाभी को किया घायलफोटो-5 कैप्सन-घायल महिला इलाजरतप्रतिनिधि, कटिहार, नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में जमीन विवाद को लेकर देवर ने अपनी भाभी के गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. महिला की चीख को सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और घायल महिला को इलाज के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement