हत्या से पहले युवति के साथ हुआ था दुष्कर्मफोटो———-नहीं है-सालमारी में खेत में मिला था युवती शव-पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी प्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी के शब्दा पंचायत के सिंहपुर गांव के मकई खेत से बीस वर्षीय युवती का क्षत- विक्षत अवस्था में आजमनगर पुलिस ने सोमवार को शव बरामद किया था. घटना के बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल भेज दिया. सीएस एसएन झा के निर्देश पर तीन सदस्यी चिकित्सकों की टीम का गठन कर युवती का पोस्टमार्टम किया गया. इसमें डॉ एसएन राय, डॉ ममता कुमारी, डॉ रीना कुमारी शामिल थी. चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद आजमनगर पुलिस के सुपूर्द कर दिया है.हत्या से पूर्व युवती के साथ हुआ था दुष्कर्मआजमनगर थाना में घटना बाबत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की हत्या से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. तदोपरांत अपराधियों ने युवती की गला दबाकर हत्या कर उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके शरीर पर एसिड डाल दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके. क्या है मामलासोमवार को सालमारी ओपी क्षेत्र के सिंहपुर गांव के मकई खेत से एक बीस वर्षीय युवती का अधजला क्षत- विक्षत शव की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही सालमारी ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद को घटना की जानकारी मिलते ही वह पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी और घटना के तफ्तीश में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतलें भी बरामद की है तथा मृतक के कपड़ा सहित अन्य समान को बरामद कर. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कहते हैं एसडीपीओएसडीपीओ बारसोई चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मृत युवती की हत्या अन्यत्र की गयी तथा शव को यहां आकर फेंका गया है. शव को पुलिस 72 घंटे तक अपने कब्जे में रखकर स्थानीय अनुमंडल सहित अन्य थाना से संपर्क कर रही है. ताकि युवती की पहचान हो पाये. एसडीपीओ ने कहा कि युवती की पहचान उपरांत ही मामले का पटाक्षेप संभव है. फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले को लेकर सभी बिंदुओं को देखते हुए जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
हत्या से पहले युवति के साथ हुआ था दुष्कर्म
हत्या से पहले युवति के साथ हुआ था दुष्कर्मफोटो———-नहीं है-सालमारी में खेत में मिला था युवती शव-पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी प्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी के शब्दा पंचायत के सिंहपुर गांव के मकई खेत से बीस वर्षीय युवती का क्षत- विक्षत अवस्था में आजमनगर पुलिस ने सोमवार को शव बरामद किया था. घटना के बाबत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement