आरोपियों को नहीं किया जा सका गिरफ्तार
कटिहार : सहायक थाना कांड संख्या 768/15 का अब तक पूर्ण रूपेण उद्भेदन नहीं हो पाया है. उक्त मामले में तीन मिलरों को अभियुक्त बनाया गया है. मिलरों के उपर कुल 13 करोड़ से भी ज्यादा गबन का आरोप है. तीनों मिलर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. मामला बीते दिनों राज्य खाद्य निगम कटिहार […]
कटिहार : सहायक थाना कांड संख्या 768/15 का अब तक पूर्ण रूपेण उद्भेदन नहीं हो पाया है. उक्त मामले में तीन मिलरों को अभियुक्त बनाया गया है. मिलरों के उपर कुल 13 करोड़ से भी ज्यादा गबन का आरोप है.
तीनों मिलर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. मामला बीते दिनों राज्य खाद्य निगम कटिहार के जिला प्रबंधक भारत भूषण गुप्ता द्वारा सहायक थाना कटिहार में मामला दर्ज कराया गया था. मामले के अनुसंधानक अशोक कुमार हैं. मामला दर्ज कराने के 19 दिन गुजरने को हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है.