कनकनी वाली ठंड ने लोगों की बढ़ायी परेशानी
कनकनी वाली ठंड ने लोगों की बढ़ायी परेशानी फोटो संख्या-1 कैप्सन-कुहासे के आगोश में सुनसान सड़क. प्रतिनिधि, कटिहार दिन में सूर्यदेव के चमकने के बावजूद सुबह, शाम व रात को ठिठुरना जारी है. जिस तरह से पिछले एक सप्ताह से सुबह लोगों को ठिठुरा रहा है. यह बुधवार को भी जारी रहा. ऐसे में सबसे […]
कनकनी वाली ठंड ने लोगों की बढ़ायी परेशानी फोटो संख्या-1 कैप्सन-कुहासे के आगोश में सुनसान सड़क. प्रतिनिधि, कटिहार दिन में सूर्यदेव के चमकने के बावजूद सुबह, शाम व रात को ठिठुरना जारी है. जिस तरह से पिछले एक सप्ताह से सुबह लोगों को ठिठुरा रहा है. यह बुधवार को भी जारी रहा. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है. दरअसल अधिकांश स्कूलों का खुलने का समय सुबह आठ से नौ के बीच है. ऐसे में बच्चों को सुबह में उठ कर तैयार होना पड़ता है और ठंड में स्कूल जाने की मजबूरी होती है. हालांकि दिन में सूर्य निकलने की वजह से दिन में ठंड का असर थोड़ा कम होता है लेकिन सूर्य डूबने के साथ ही ठंड में इजाफा हो जाता है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अलाव की नहीं हो सकी व्यवस्था सरकार ने ठंड को देखते हुए सभी जिले में अलाव की व्यवस्था करने के लिए राशि का आवंटन एक पखवारे पूर्व ही कर दिया है. अलाव जलाने की राशि संबंधित विभाग को कब का प्राप्त हो चुका है. इसके बावजूद शहर में कही भी सरकारी स्तर पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हो सकी है. जिसके कारण खासकर फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इनका दिन तो सूर्य की तपिश से कट जा रहा है लेकिन शाम होते ही कनकनी वाली ठंड से जीना मुहाल हो रहा है. लेकिन इस दिशा में जिला प्रशासन व नगर निगम दोनों की उदासीनता की वजह से गरीब व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है. गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही जम कर ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री जम कर हो रही है. एक ओर जहां दूसरे दुकानों में सन्नाटा पसरा रहता है तो गर्म कपड़ों की दुकानों पर पूरे दिन भीड़ लगी रहती है. लोग बच्चों, युवाओं, युवतियों, महिलाओं व अपने लिए ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा रजाई, कंबल आदि की भी बिक्री बढ़ गयी है. चिकन-मटन की डिमांड बढ़ीठंड बढ़ने के साथ ही चिकन-मटन की डिमांड बढ़ गयी है. सुबह में इन दुकानों पर भीड़ लग रही है. जबकि शाम में अंडा दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. शहर में हरेक चोक-चौराहों पर अंडे की दुकान खुल गयी है. व्यवसायियों का कहना है कि ठंड में जितना इजाफा होगा. उतना अधिक इन चीजों की बिक्री में इजाफा होगा.