सरपंचों को विधायक ने पहनायी न्याय की पगड़ी

सरपंचों को विधायक ने पहनायी न्याय की पगड़ी कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने हसनगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के पांच पंचायत क्रमश: रामपुर, बलुआ, कालसर, जगरनाथपुर तथा ढेरूआ पंचायत के सरपंच क्रमश: गीता देवी, गजेंद्र शर्मा, वीणा देवी, मीणा देवी तथा मो इदरिश को न्याय की पगड़ी पहनायी. इस अवसर पर विधायक ने सरपंचों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

सरपंचों को विधायक ने पहनायी न्याय की पगड़ी कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने हसनगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के पांच पंचायत क्रमश: रामपुर, बलुआ, कालसर, जगरनाथपुर तथा ढेरूआ पंचायत के सरपंच क्रमश: गीता देवी, गजेंद्र शर्मा, वीणा देवी, मीणा देवी तथा मो इदरिश को न्याय की पगड़ी पहनायी. इस अवसर पर विधायक ने सरपंचों से बिना कोई राग-द्वेष के ग्रामीणों के मुकदमों की सुनवायी करने की बात कही. जिससे लोगों की आस्था ग्राम कचहरी पर बढ़े व लोग अनावश्यक मुकदमों में अपनी जमा पूंजी न गवाएं. इसके साथ ही विधायक ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीस गरीब, नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर विधायक के संग प्रखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मंडल, शीतल साह, ज्योतिष कांत कुंवर, मुकेश श्रीवास्तव, प्रखंड प्रमुख प्रमोद उरांव, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, उप प्रमुख संजय यादव, संजय सिंह, सोशल सिंह, पप्पू झा, जगरनाथपुर पंचायत के मुखिया शंकर मंडल, बलुआ पंचायत के मुखिया मो अब्बास, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version