वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप

वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप फोटो नं. 33 कैप्सन-वाहन जांच करते पुलिस.कटिहार. सालमारी ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद के निर्देश पर ओपी क्षेत्र के मुख्य-मुख्य चौराहों व मार्गों पर बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. झौआ सड़क पुल के पूर्वी भाग पर पदाधिकारी कोकिल राम अपने सशस्त्र बलों के साथ अभियान में जुटे रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप फोटो नं. 33 कैप्सन-वाहन जांच करते पुलिस.कटिहार. सालमारी ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद के निर्देश पर ओपी क्षेत्र के मुख्य-मुख्य चौराहों व मार्गों पर बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. झौआ सड़क पुल के पूर्वी भाग पर पदाधिकारी कोकिल राम अपने सशस्त्र बलों के साथ अभियान में जुटे रहे. खासतौर पर चालक ने हेलमेट पहना, कागजात साथ लेकर चल रहे हैं अथवा नहीं आदि की जांच पड़ताल की गयी. जांच क्रम में वाहन चालकों को पुलिस द्वारा सलाह दिया गया कि पैर में जूता, सिर में हेलमेट लगा कर ही सफर करें. इधर वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. कई वाहन चालक तो चेकिंग में पकड़े जाने के भय से रास्ता बदलकर चलने को विवश हो गये. बहरहाल आम लोगों ने कहा कि यदि इसी तरह समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलेगा तो निश्चित रूप से बढ़े अपराध पर लगाम लगेगा.

Next Article

Exit mobile version