सात किलो गांजा जब्त, दो युवक गिरफ्तार
सात किलो गांजा जब्त, दो युवक गिरफ्तारफोटो:7-गांजा के साथ पकड़ाये युवक प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56 वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में सात किलो गांजा जब्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवकों को बुधवार की सुबह लगभग 9.45 बजे बथनाहा के वीरपुर […]
सात किलो गांजा जब्त, दो युवक गिरफ्तारफोटो:7-गांजा के साथ पकड़ाये युवक प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56 वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सहायक सेनानायक नवीन कुमार के नेतृत्व में सात किलो गांजा जब्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवकों को बुधवार की सुबह लगभग 9.45 बजे बथनाहा के वीरपुर चौक के समीप गिरफ्तार किया गया. सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने बताया कि दोनों पकड़े गये युवक डिलिवरी ब्वाय हैं, जो नेपाल से माल ला कर कटिहार जिले के कुरसेला में डिलिवरी देते थे. दोनों युवक गांजा को अपने शरीर में बांध कर ले जा रहे थे. ज्ञात हो की नेपाल के दूर-दराज के गांवों में गांजे की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है और इन दिनों फसल तैयार हो चुकी है. इससे गांजे की तस्करी बढ़ गयी है. पकड़ा गया युवक कैलाश कुमार मंडल पिता स्व बद्री मंडल गांव नवाबगंज, कुरसेला तथा अमित कुमार मंडल पिता प्रसादी मंडल, कुरसेला कटिहार का निवासी है. सहायक सेनानायक ने बताया कि इस अभियान में मंजित मिश्रा, समरपाल सिंह, मो असलम, निरंजन झा, विकास कुमार शामिल थे.