झुलसी महिला की इलाज के क्रम में मौत
झुलसी महिला की इलाज के क्रम में मौत कटिहार. झुलसी महिला की मौत इलाज के क्रम में बुधवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदत्त साहा की पत्नी मुन्नी देवी […]
झुलसी महिला की इलाज के क्रम में मौत कटिहार. झुलसी महिला की मौत इलाज के क्रम में बुधवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदत्त साहा की पत्नी मुन्नी देवी (20) खाना बनाने के क्रम में 25 दिसंबर को झुलस कर घायल हो गयी. जिसे परिजनों के मदद से इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना बाबत मृत महिला के परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वर्ष भी नहीं बीता व विवाहिता की मौत जलने से——————————-मुन्नी की शादी को महज वर्ष भी नही बीता आठ माह शादी को होने जा रहा है और मुन्नी की मौत जलने से हो गयी. अब सवाल यह उठता है कि मुन्नी जली है या फिर किसी साजिश का शिकार हुई है. और सबसे बड़ी बात है कि मुन्नी की मौत के बाद उसके ससुराल वाले भी उसके निकट नही देखे गये. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि मुन्नी की मौत एक साजिश है जिसे एक दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल यह तो पुलिस अनुसंधान का विषय है कि मुन्नी की मौत ससुराल वालों की साजिश थी या सच में एक दुर्घटना जिसमें उसकी जान चली गयी.