मनिहारी में सीओ ने अतक्रिमण हटाया
मनिहारी में सीओ ने अतिक्रमण हटाया फोटो नं. 14 कैप्सन – उपस्थित सीओ व अन्य मनिहारी. मनिहारी नगर में अतिक्रमण को लेकर सड़क की नापी बुधवार को करायी गयी. नगर के आंबेडकर चौक से रेलवे गेट तक बनने वाली सड़क और नाला निर्माण को लेकर नापी हुई. सीओ चंद्र कुमार के निर्देश पर अंचल अमीन […]
मनिहारी में सीओ ने अतिक्रमण हटाया फोटो नं. 14 कैप्सन – उपस्थित सीओ व अन्य मनिहारी. मनिहारी नगर में अतिक्रमण को लेकर सड़क की नापी बुधवार को करायी गयी. नगर के आंबेडकर चौक से रेलवे गेट तक बनने वाली सड़क और नाला निर्माण को लेकर नापी हुई. सीओ चंद्र कुमार के निर्देश पर अंचल अमीन मो निजामुद्दीन ने नक्शा देख कर सड़क के जमीन की नापी की. इस दौरान सड़क की जमीन को लाल निशान से चिन्हित किया गया. सीओ चंद्र कुमार ने भी सड़क नापी को लेकर जायजा लिया. उन्होंने सड़क की जमीन दोनों तरफ के लोगों से छोड़ने की अपील की. स्थानीय लोगों ने भी स्वेच्छा से सड़क की जमीन छोड़ने की बात कही है.