लाभुकों के बीच राशन का वितरण
लाभुकों के बीच राशन का वितरण बरारी. बरारी पंचायत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया. पैक्स चेयरमैन भूपेश कुमार भारती ने बताया कि जिला के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर लाभुकों के बीच प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल दो रुपया व […]
लाभुकों के बीच राशन का वितरण बरारी. बरारी पंचायत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया. पैक्स चेयरमैन भूपेश कुमार भारती ने बताया कि जिला के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर लाभुकों के बीच प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल दो रुपया व तीन रुपया प्रति किलो लेकर दिया गया. लाभुक शांति देवी, बैकुंठ मिश्रा, विधवा छाठो, गणेश भगत, राणा मेहतर, पूनम देवी, सविता रानी ने अपना राशन उठाया. इस मौके पर वार्ड सदस्य बुनबुन झा, रघुपति महतो, महेश वर्मा, मंटू मिश्रा आदि मौजूद थे.