युवती का अधजला शव की नहीं हो पायी है पहचान

युवती का अधजला शव की नहीं हो पायी है पहचानसालमारी के युवती के साथ दुष्कर्म कर निर्ममता पूर्वक हत्या के मामले में भी पांचवें दिन पुलिस के हाथ खाली प्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी क्षेत्र के शब्दा पंचायत के सिंहपुर गांव में मकई के खेत से बरामद अज्ञात युवती के दुष्कर्म कर हत्या मामले में पांचवे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 6:53 PM

युवती का अधजला शव की नहीं हो पायी है पहचानसालमारी के युवती के साथ दुष्कर्म कर निर्ममता पूर्वक हत्या के मामले में भी पांचवें दिन पुलिस के हाथ खाली प्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी क्षेत्र के शब्दा पंचायत के सिंहपुर गांव में मकई के खेत से बरामद अज्ञात युवती के दुष्कर्म कर हत्या मामले में पांचवे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस ने अबतक न तो युवती की पहचान ही कर पायी और न ही आरोपी तक ही पहुंच पायी है. सवाल यह उठता है कि किस प्रकार अपराधी वहां युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. हालांकि दुष्कर्म के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात कह रहे है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी और साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधी ने उसके शव पर एसिड छीड़क कर शरीर का आधा भाग जला दिया. इतनी निर्ममता पूर्वक हत्या से यह स्पष्ट होता है कि अपराधी की सिर्फ दुष्कर्म करना ही उसकी मंशा नही रही होगी अपितु उसकी हत्या निर्ममता पूर्वक करने को लेकर इस प्रकार सुनसान स्थान का चुनाव किया था. क्या इस प्रकार का क्षेत्र का चुनाव कर अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर पुलिस को दिकभ्रमित कर मामले से बचे रहते है या फिर यह अपराधी भी पुलिस के चपेट में आ सकेगा. फिलहाल तो युवती की पहचान ही पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर युवती आयी कहां से जब स्थानीय लोग युवती को पहचान नही पा रहे तो निश्चित दूसरे क्षेत्र की होगी. लेकिन यह कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देना एक अपराधी के मनोबल को बढ़ाना नही होगा आवश्यक है इन मामलों में पुलिस वैज्ञानिक पद्धति सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर उसकी पहचान व मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास करें. जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के थानों से ली जा रही जानकारीइस संदर्भ में बारसोई अनुमंडल के एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार युवती की पहचान के लिए जिले सहित आसपास के थानों से भी जानकारी ली जा रही है. गुमशुदा सहित अन्य मामलों में जिनके घर से युवती गायब है उनके बारे में गहनता से छानबीन कर रही है बावजूद अबतक युवती की न तो पहचान हो पायी है .

Next Article

Exit mobile version