जूट मिल बंद, कामगारों ने किया हंगामा

कटिहार : आरबीएचएम जूट मिल (नया जूट मिल) को मिल के ठेकेदार राहुल इंटरप्राइजेज ने एनजेएमसी से पटुआ प्राप्त नहीं होने का हवाला देकर आठ जनवरी को बंद कर दिया है. जिससे सैकड़ों कामगारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी. मिल बंदी का नोटिस मिल गेट पर चिपकाये जाने के बाद कामगारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:50 AM

कटिहार : आरबीएचएम जूट मिल (नया जूट मिल) को मिल के ठेकेदार राहुल इंटरप्राइजेज ने एनजेएमसी से पटुआ प्राप्त नहीं होने का हवाला देकर आठ जनवरी को बंद कर दिया है. जिससे सैकड़ों कामगारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी. मिल बंदी का नोटिस मिल गेट पर चिपकाये जाने के बाद कामगारों ने मजदूर नेता सतीश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और मिल प्रबंधन से मिल पुन: चालू करने का आग्रह किया. श्री सिंह ने कहा कि कामगार और मिल प्रबंधन के बीच पिछले दिनों वार्ता हुई थी. जिसमें नौ जनवरी को वेजेज, इएसआइ मिलने का भरोसा दिया गया था.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वेजेज मिलने की जगह कामगारों को आठ जनवरी को ही मिल बंद कर दिया गया. बताते चलें कि मिल में राहुल इंटरप्राइजेज द्वारा कार्य कराया जा रहा है. जिसके पास कामगारों के दो महीना का मजदूरी बकाया है. इस मौके पर बिनोद शर्मा, राजकुमार यादव, मोहर्रम खान, अशोक शर्मा इत्यादि समेत दर्जनों कामगार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version