क्षेत्र में बढ़े अपराध से लोगों में दहशत
क्षेत्र में बढ़े अपराध से लोगों में दहशत प्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत स्थित मकई खेत से चार जनवरी को बरामद हुए अज्ञात युवती की अधजला शव की चार दिन बीत जाने के बाद पहचान तक नहीं हो सकी है. इस मामले के अविलंब उद्भेदन करने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की […]
क्षेत्र में बढ़े अपराध से लोगों में दहशत प्रतिनिधि, कटिहारसालमारी ओपी क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत स्थित मकई खेत से चार जनवरी को बरामद हुए अज्ञात युवती की अधजला शव की चार दिन बीत जाने के बाद पहचान तक नहीं हो सकी है. इस मामले के अविलंब उद्भेदन करने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की है. इस प्रकार की घटनाओं पर विराम लगने की मांग लोगों ने की है. इस संबंध में व्यापार मंडल प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. घटना बढ़ने का कारण पिछली घटना का उद्भेदन नहीं होना मानते हैं. रंजन कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों में कई ऐसे मामले हुए हैं. जिसका उद्भेदन नहीं होने के कारण अापराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों का मनोबल बढ़ा है. समिति सदस्य मो जावेद आलम ने बताया कि बिहार के अपराधी शांतिप्रिय सालमारी ओपी क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर चले जा रहे हैं, जो अत्यंत दुखद हैं. सकील अंजुम मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले वर्षों में जिस प्रकार महिलाओं की घटना में वृद्धि हुई है. वो काफी चिंतनीय है. पुलिस को और सख्त होने की दरकार है. खालेदा अंजुम मुखिया ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर पुलिस को विशेष ध्यान देकर मामले का अनुसंधान करने से इस प्रकार की घटना पर अंकुश संभव है. आलो खातून मुखिया मुकुरिया ने कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी सजा देने चाहिए.