लूट-खसोट पर लेगे प्रतिबंध : प्रमुख

लूट-खसोट पर लेगे प्रतिबंध : प्रमुख मनसाही. प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख ने गत बैठकों की संस्तुति पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख अमित कुमार भारती ने विभिन्न विभागों से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ पिछले प्रस्तावों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

लूट-खसोट पर लेगे प्रतिबंध : प्रमुख मनसाही. प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख ने गत बैठकों की संस्तुति पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख अमित कुमार भारती ने विभिन्न विभागों से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ पिछले प्रस्तावों पर अनुमोदन के बावजूद उसपर समुचित कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की. श्री भारती ने मनसाही में निजी आवास पर चलाये जा रहे हल्का कचहरी को अंचल मुख्यालय में स्थानांतरित करने के पूर्व पारित प्रस्ताव को अविलंब अमल में लाने को कहा. उन्होंने बैठक में मक्का बीज वितरण में एजेंसी द्वारा लूट पर कार्रवाई करने के प्रस्ताव की संस्तुति की. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किये जाने वाले टेक होम राशन में मची लूट व इसके एवज में विभागीय लोगों द्वारा 1500-1700 की राशि दिये जाने पर कार्रवाई की मांग की. बैठक में राशन-किरासन वितरण में डीलरों द्वारा जारी मनमानी, जलमीनार से मुख्यालय को जलापूर्ति बहाल किये जाने, प्रमुख कार्यालय में राष्ट्र निर्माता, प्रमुख राजनीतिक एवं प्रशासनिक शख्सियतों के फोटो लगवाने, मुख्यालय भवन को गंदगी मुक्त रखने एवं उसकी साफ-सफाई करवाने, स्मार्ट कार्ड के जरिये डॉक्टरों द्वारा मचायी गयी लूट पर कार्रवाई करने, अंचल कार्यालय द्वारा लालकार्ड, भूमि बंदोबस्ती व बासगीत आदि भूमि का मौजावार ब्योरा उपलब्ध करवाने, मुख्यालय के कार्यालय में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन बैठने आदि प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. बैठक में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार व जेई विजय कुमार समेत लगभग सभी विभागों के अधिकारी एवं विभागीय कर्मी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version