सेविका, सहायिका का नहीं हुआ चयन, लेकिन लाखों की लागत से बन गया भवन

सेविका, सहायिका का नहीं हुआ चयन, लेकिन लाखों की लागत से बन गया भवन फोटो नं. 31 कैप्सन-लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र कदवा. प्रखंड के कदवा पंचायत के दोखड़ा ग्राम में लाखों की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 274 में सेविका और सहायिका की बहाली नहीं होने के कारण यहां के गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

सेविका, सहायिका का नहीं हुआ चयन, लेकिन लाखों की लागत से बन गया भवन फोटो नं. 31 कैप्सन-लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र कदवा. प्रखंड के कदवा पंचायत के दोखड़ा ग्राम में लाखों की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 274 में सेविका और सहायिका की बहाली नहीं होने के कारण यहां के गरीब बच्चों को सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 274 पंचायत के वार्ड संख्या 12 में अवस्थित है. जिसका भवन निर्माण तेरहवीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत छह लाख छह सौ रुपये की लागत से छह माह पूर्व किया गया है. इसमें बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की बहाली की प्रक्रिया में विवाद उत्पन्न होने के कारण सीडीपीओ सुनीता कुमारी द्वारा चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया. इसकी सूचना सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने अपने पत्रांक 479 दिनांक 25.08.15 के तहत बीडीओ कदवा कुमार सौरभ व वरीय पदाधिकारी को प्रेषित कर सूचित किया है. विदित हो कि उक्त केंद्र में सेविका पद के लिए शीला कुमारी पति मंतलाल केवट आइए पास एवं शिंपी देवी पति दीपक केवट मैट्रिक पास है. मेधा सूची के आधार पर शीला कुमारी का प्राप्तांक 60.4 प्रतिशत है, जबकि शिंपी देवी का प्राप्तांक 58.2 प्रतिशत है. बावजूद इसके चयन प्रक्रिया का अवरुद्ध होना समझ से परे है. चयन प्रक्रिया अवरुद्ध होने से जहां एक ओर इस केंद्र संख्या 274 पोषक क्षेत्र के बच्चे आदि लाभ से वंचित हैं. वहीं केंद्र निर्माण में लगे सरकार के लाखों रुपये शोभा की वस्तु बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version