निगम कर्मी के चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

निगम कर्मी के चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि,कटिहार निगम कर्मी अशोक द्विवेदी के चालक के साथ बीती रात कुछ लोगों ने मारपीट कर उसकी गाड़ी का शाीश तोड़ दिया. घटना के बाबत चालक मुकेश सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. अपने बयान में चालक ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 7:46 PM

निगम कर्मी के चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि,कटिहार निगम कर्मी अशोक द्विवेदी के चालक के साथ बीती रात कुछ लोगों ने मारपीट कर उसकी गाड़ी का शाीश तोड़ दिया. घटना के बाबत चालक मुकेश सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. अपने बयान में चालक ने पुलिस को बताया कि वह निगम कर्मी के यहां कई महीनों से काम करते आ रहा है. वह बीती रात खाना खाने के लिए नगर निगम परिसर में गाड़ी बी आर 11 क्यू 4451 लगा कर होटल में खाना खाने गया था. वापस अपनी गाड़ी पर आया तो गौशाला निवासी मुन्ना पासवान जो मुझे अच्छी तरह से पहचानता था उसने अपने साथियों के साथ गाड़ी के पास आकर कहा कि हमें पूर्णिया छोड़ दो इस पर मैने आपत्ति जतायी तो वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे और कहा कि तुम्हारे मालिक अशोक को भी उसी तरह से पीटुंगा, अगर वह हमें रंगदारी नहीं देगा तो उसकी खैर नही. इस बाबत नगर थाना में चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाना पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है.

Next Article

Exit mobile version