सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकली जागरूकता रैली, ट्रैफिक नियमों का पालन करें – डीएम

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकली जागरूकता रैली, ट्रैफिक नियमों का पालन करें – डीएम फोटो नं. 11 कैप्सन-सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते डीएम ललन जी प्रतिनिधि, कटिहार जिले में 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जागरूकता रैली से किया गया. जिलाधिकारी ललन जी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:02 PM

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकली जागरूकता रैली, ट्रैफिक नियमों का पालन करें – डीएम फोटो नं. 11 कैप्सन-सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते डीएम ललन जी प्रतिनिधि, कटिहार जिले में 27वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जागरूकता रैली से किया गया. जिलाधिकारी ललन जी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया. रैली में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्काउट गाइड शामिल थे. यह रैली समाहरणालय परिसर से निकल कर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंची. यहां ट्रैफिक नियमों के अनुपालन का संकल्प दिलाया गया है. मौके पर डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आम लोगों व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता होने की जरूरत है. उन्होंने वाहन चालकों व आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जरूरी है कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें. मौके पर अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीटीओ अमरेंद्र पंकज, डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. फूल देकर किया जागरूकरैली के बाद दूसरे सत्र में शहर के जीआरपी चौक व मिरचाईबाड़ी चौक भी वाहन चालकों को फूल देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. डीएम ललन जी, डीटीओ श्री पंकज, डीपीआरओ श्री रंजन व अन्य अधिकारियों सहित स्कूल छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को फूल देकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलमेट पहन कर वाहन चलाने व ओवर लोडिंग नहीं करने सहित ट्रैफिक नियमों के पालन करने का संदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version