कौशल मेला में युवाओं को दी गयी रोजगार की जानकारी

कौशल मेला में युवाओं को दी गयी रोजगार की जानकारी फोटो नं. 13 कैप्सन – उद्घाटन करते विधायक, एमएलसी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहार रविवार को कौशल मेला का आयोजन क्रियेट के प्रांगण में किया गया. इसका उद्घाटन विधायक तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस मेले में 23 सेक्टर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:51 PM

कौशल मेला में युवाओं को दी गयी रोजगार की जानकारी फोटो नं. 13 कैप्सन – उद्घाटन करते विधायक, एमएलसी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहार रविवार को कौशल मेला का आयोजन क्रियेट के प्रांगण में किया गया. इसका उद्घाटन विधायक तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस मेले में 23 सेक्टर के 450 ट्रेड की जानकारी स्टॉल लगा कर युवाओं को दी जा रही थी. क्रियेट के प्रबंध निदेशक मनीष घोष ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार के निर्देश पर मेला का आयोजन किया गया. इस योजना के तहत क्रियेट पहले से ही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का प्रशिक्षण दे रही है. वहीं अन्य ट्रेड में भी लोग प्रशिक्षण प्राप्त करें, इसकी जानकारी दी गयी. श्री घोष ने बताया कि रोजगार, स्वरोजगार और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की भी जानकारी दिया गया. मेला में प्रोग्राम डायरेक्टर विश्वजीत सिंह, ट्रेनिंग हेड राहुल सिंह, चंदन जयजीत, सिम्मी, मौसम, अनिता, सुनील मुरारी, मदन, निवेदिता, जयदेव ठाकुर, सुमन, रंजन, गौतम, पीयूष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version