कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री का अभिनंदन

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री का अभिनंदन फोटो नं. 15 कैप्सन-मंचासीन प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह व अन्य. प्रतिनिधि, कटिहार जिला कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में कांग्रेस पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में सूबे के पशुपालन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:51 PM

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री का अभिनंदन फोटो नं. 15 कैप्सन-मंचासीन प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह व अन्य. प्रतिनिधि, कटिहार जिला कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में कांग्रेस पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में सूबे के पशुपालन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह का कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रेम राय की अध्यक्षता में जोरदार अभिनंदन किया. वहीं नव निर्वाचित कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह और कदवा विधायक शकील अहमद खां को भी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत के कारण ही आज कांग्रेस को इतनी सीटें मिली है. कार्यकर्ताओं की समस्या को देखेंगे. हर उसका निदान हर हाल में किया जायेगा. महागठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास की ओर अग्रसर है. न्याय के साथ विकास होगा और सूबे में बेहतर प्रशासनिक माहौल तैयार किया जायेगा. मंच संचालन इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अल्तमश दिवान, एनएसयूआइ के कुमार गौरव, सेवा दल के मनीष कुमार, कृष्णा झा, प्रकाश महतो, रंजन यादव, अरुण यादव, विपिन, सुकदेव, मुख्तार खान, योगेंद्र यादव, विश्वनाथ साह, बुलेट सिंह, संतोष चौबे, मिथलेश सिंह, तरुण घोष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल सोनी, सिमरनजीत सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version