16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के पेट से 7.25 किलो का ट्यूमर ऑपरेशन कर सफलता पूर्व निकाला गया

कटिहार के चिकित्सक डॉ विपिन ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन को दिया अंजाम

कटिहार. कटिहार के सर्जन डॉ विपिन कुमार सिंह ने एक महिला के पेट से 7:25 किलो का ओवेरियन सिस्ट ट्यूमर सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर बाहर निकाला है. भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के परशुरामपुर निवासी 44 वर्षीय यशोदा देवी कई वर्षों से इस ट्यूमर से परेशान थी. आर्थिक स्थिति से कमजोर उनके परिवारवाले उनके ऑपरेशन को लेकर बाहर किसी बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए समर्थ नहीं थे. लेकिन उनके परिवार के लिए डॉक्टर के रूप में फरिश्ता बनकर सर्जन डॉ विपिन कुमार सिंह ने इस ऑपरेशन का जिम्मा अपने हाथों लिया. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यशोदा देवी के पेट से 7:25 किलो का ओवेरियन सिस्ट ट्यूमर सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया. ऑपरेशन के बाद मरीज यशोदा देवी पूरी तरह से ठीक है. वह अब बेहतर महसूस कर रही है. यशोदा देवी के पति ऊनीस मंडल ने बताया की उनकी पत्नी यशोदा देवी बच्चे दानी के पास इस ट्यूमर से परेशान थी. पहले तो यह सामान्य लग रहा था. लेकिन धीरे- धीरे पेट बड़ा होता गया. पहले तो इस बीमारी को समझ नहीं पाये. लेकिन जब जांच कराए तो पता चला कि उनके पेट में एक बड़ा ट्यूमर है. पति उन्नीस मंडल ने बताया कि आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण पैसे के अभाव में बाहर बड़े अस्पताल में इसका ऑपरेशन करने में हम सक्षम नहीं थे. पति ने बताया कि दो-तीन डॉक्टर से मिले. जिन्होंने ऑपरेशन करने से मना कर दिया. किसी ने कटिहार के दुर्गास्थान चौक स्थित मार्क हॉस्पिटल के डॉ विपिन कुमार सिंह से मिलने को कहा. डॉक्टर से मिलने के बाद डॉ विपिन ने ऑपरेशन करने का जिम्मा अपने हाथों लिया और सफलता पूर्वक डॉक्टर और उनकी पूरी टीम के द्वारा यह ऑपरेशन कामयाब रहा. सर्जन डॉ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि यह काफी रिस्क भरा ऑपरेशन था. लेकिन हमारी पूरी टीम ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया. यह ऑपरेशन पूरी तरह से कामयाब रहा. इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया के डॉ सूरज कुमार के साथ मार्क हॉस्पिटल के दीपक कुमार, अफजल, कैलाश कुमार मंडल, कंचन कुमारी टीम में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें