9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्षों में 70 प्रतिशत गंगा नदी पर पुल निर्माण का कार्य हुआ पूरा

चार वर्षों में 70 प्रतिशत गंगा नदी पर पुल निर्माण का कार्य हुआ पूरा

– अप्रैल 2025 में कार्य पूरा कर लेने का है विभाग का लक्ष्य कटिहार चार वर्षों में बिहार-झारखंड के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण करीब सत्तर प्रतिशत पूरा हो चुका है. अप्रैल 2025 में विभाग को इसे पूरा करने का लक्ष्य है. यह जानकारी कटिहार के आरटीआई स्पेशलिस्ट जगदीश प्रसाद साह द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2025 के तहत मांगी गयी सूचना के तहत केलोसूअ सह परियोजना निदेशक पकाई साहेबगंज के शरद सिंह ने दो जनवरी को दिया है. आरटीआई स्पेशलिस्ट जगदीश प्रसाद साह ने कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी बिहार तथा साहिबगंज झारखंड के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य को पूर्ण किये जाने का निर्धारित लक्ष्य तीस अक्तूबर 2024 था जिसे पुनरीक्षित कर अप्रैल 2025 कर दिये जाने के कारण को मांगी गयी जवाब में विभाग ने कोविड महामारी का हवाला दिया है. जबकि दूसरी सूचना के तहत निर्माण कार्य की प्रारंभ तिथि एक नवम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2024 तक का वित्तीय वर्षवार परियोजना की भाैतिक प्रगति का विवरण व्यय राशि मांगी गयी थी. जिसके आलोक में निर्माण कार्य की प्रगति का विवरण वर्षवार उपलब्ध कराया गया है. उपलब्ध आंकड़ों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 67.11 करोड़ व्यय कर 4.60 प्रतिशत, 2021-22 में 477.90 करोड राशि खर्च कर 25.53 प्रतिशत कार्य पूरा होने, 2022-23 में 910.93 करोड़ की राशि व्यय कर 48.06 प्रतिशत कार्य पूरा करने और वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1213.49 करोड़ से 64.19 प्रतिशत कार्य पूरा करने व 2024 से वर्तमान तिथि तक 1519.85 करोड की राशि से 69.58 प्रतिशत कार्य पूरा करने की जानकारी दी गयी है. परियोजना की स्वीकृत प्राक्कलित राशि, आवंटित राशि तथा पुनरीक्षित प्राकक्लित राशि के विवरणी को मांगी गयी जानकारी के आलोक में बताया गया कि परियोजना के लिए स्वीकृत प्राक्कलित राशि, आवंटित राशि 1977.66 करोड़ को पुनरीक्षित कर 1978.01 करोड़ किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें