दोषी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : मंत्री

दोषी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : मंत्री बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों को सदस्यों ने उठाया, जिले के प्रभारी मंत्री ने सभी मामलों के निष्पादन का निर्देश डीएम को दिया फोटो संख्या-11,12 कैप्सन-बैठक में उपस्थित मंत्री अवधेश सिंह, डीएम, अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि. प्रतिनिधि, कटिहार विकास भवन के सभागार में सोमवार को जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:47 PM

दोषी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : मंत्री बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों को सदस्यों ने उठाया, जिले के प्रभारी मंत्री ने सभी मामलों के निष्पादन का निर्देश डीएम को दिया फोटो संख्या-11,12 कैप्सन-बैठक में उपस्थित मंत्री अवधेश सिंह, डीएम, अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि. प्रतिनिधि, कटिहार विकास भवन के सभागार में सोमवार को जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष सह पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अपनी पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सदस्यों की बातों को सुना व मौके पर ही उसके निष्पादन के लिए समिति के सचिव सह जिला पदाधिकारी ललन जी को निर्देश दिया. बैठक की शुरुआत डीएम ने एजेंडा रखते हुए किया. बैठक में शामिल समिति सदस्यों ने स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा के तहत गरीब लोगों को राशन कार्ड व कूपन नहीं मिलने, डीजल अनुदान, सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराये गये मक्का बीज में अंकुरण नहीं होने सहित विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता को लेकर अपनी-अपनी बातों को रखा.पदस्थापित चिकित्सकों को देनी होगी सेवाबैठक में कई सदस्यों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के नहीं रहने की शिकायत की. इस पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बैठक में मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन मिश्रा को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पीएचसी व सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित चिकित्सकों को सेवा देने की गारंटी सुनिश्चित करें. मंत्री ने डीएम को ही इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया. दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होगीबैठक में सदस्यों ने मक्का बीज में अंकुरण नहीं होने को लेकर किसानों को होने वाले नुकसान पर चर्चा की. इस मामले को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए डीएम को निर्देश दिया कि वैसे किसानों को चिन्हित करें, जिन्हें सरकारी स्तर पर मक्का बीज उपलब्ध कराया गया और उसमें अंकुरण नहीं हुआ है. मंत्री ने कहा कि इस मामले में दोषी कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ भी गठित की जायेगी. उन्होंने डीएम को इस पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. वहीं पूर्व नगर जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री के सदस्य प्रमोद साहा ने सदन में बात उठाया कि कदवा के दुर्गागंज में 30 बेड का अस्पताल का मामला अधर में लटका हुआ है. इसके साथ ही कुम्हड़ी अंचल स्थित लाखों की लागत से बना जलमिनार से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. दोनों ही समस्या आमलोगों से जुड़ा हुआ है. जिस पर विधायक शकील अहमद खां ने सहमति जतायी. इस मामले को गंभीरता से लिया गया. विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षाकरीब दो वर्ष बाद हुई जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने विभागवार विभिन्न कल्याणकारी और विकास योजनाओं की समीक्षा भी की. समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को उठाये जाने के बाद प्रभारी मंत्री उसके समाधान के लिए डीएम व संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश देते रहे. बैठक में विधायक डॉ शकील अहमद खान, पूनम पासवान, विनोद कुमार सिंह, मनोहर प्रसाद सिंह, महबूब आलम, नीरज यादव, मेयर विजय सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार पांडेय सहित समिति के कई सदस्य व जिलास्तरीय विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version