बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, मालदा घटना की निंदा
बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, मालदा घटना की निंदा फोटो नं. 30 कैप्सन – उपस्थित लोग व परिषद के लोग.प्रतिनिधि, कटिहार पश्चिम बंगाल का मालदा जिला में हाल ही में हुए उपद्रव से कई सवाल खड़े हो गये हैं. सड़कों पर ढाई लाख की भीड़ क्यों उतरी थी, किसने संविधान और कानून की […]
बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, मालदा घटना की निंदा फोटो नं. 30 कैप्सन – उपस्थित लोग व परिषद के लोग.प्रतिनिधि, कटिहार पश्चिम बंगाल का मालदा जिला में हाल ही में हुए उपद्रव से कई सवाल खड़े हो गये हैं. सड़कों पर ढाई लाख की भीड़ क्यों उतरी थी, किसने संविधान और कानून की धज्जियां उड़ायी? किसने दो दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले किया, किसने अराजकता की हद तोड़ी, वो भीड़ किसकी थी. उक्त बातें आजमनगर स्थिति गोरखधाम मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंबिका प्रसाद मंडल ने परिषद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. परिषद द्वारा कहा गया कि एक किसी व्यक्ति विशेष को मुद्दा बना कर बवाल नहीं करना चाहिए. हिंदुओं से कहा हम सब आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं. किसी से भयाक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है. समाज में जो हिंदुओं के प्रति परिस्थितियां उत्पन्न हो रही है. इसका समाधान हम सबको मिल कर करना पड़ेगा. सनातन धर्मावलंबियों की मजबूती व एकजुटता को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष बैठक आगामी समय में बुलायी जा सकती है. साथ ही मालदा की घटना में जो कुछ भी हुआ इसकी निंदा की गयी. उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार शुरुआत में ही ध्यान दिया होता तो मालदा नहीं जलता. यूपी से निकली नफरत की आग पश्चिम बंगाल तक सफर तय नहीं कर पाती. अतिथियों में जवाहर जी प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद पूर्व कालिक, अक्षय सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित चंद्रभूषण ठाकुर, रवि साह, वरुण झा, पिंटू यादव, मनोज कुमार, मनोज दास, रामचंद्र शर्मा, विश्वजीत बनर्जी आदि परिषद परिवार उपस्थित थे.