मछली उत्पादन में आत्मनर्भिर बनेगा कटिहार : अवधेश
मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा कटिहार : अवधेश फोटो नं. 3 कैप्सन-संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते मंत्री अवधेश कुमार सिंह.प्रतिनिधि, कटिहार विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूबे के पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा है कि कटिहार जिला आने वाले समय में मछली उत्पादन […]
मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा कटिहार : अवधेश फोटो नं. 3 कैप्सन-संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते मंत्री अवधेश कुमार सिंह.प्रतिनिधि, कटिहार विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूबे के पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा है कि कटिहार जिला आने वाले समय में मछली उत्पादन को लेकर आत्मनिर्भर बनेगा. जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अपनी पहली बैठक के समाप्त होने के बाद मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचे, यही उनकी प्राथमिकता है. बीस सूत्री की बैठक में हुई चर्चा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले राशन कार्ड व कूपन से अभी भी गरीब परिवार वंचित हैं. डीएम को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं इस पर संज्ञान लेकर गरीब परिवार को राशन कार्ड व कूपन मुहैया करायें. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी मक्का बीज में अंकुरण नहीं होने की शिकायतें मिली है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीएम को दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में 16 पंचायत सरकार भवन निर्माण का काम शुरू हुआ है. लेकिन कई जगहों पर इसमें शिथिलता है. अगले वित्तीय वर्ष तक सभी पंचायत सरकार भवन के काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डीजल अनुदान के मामले में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मंत्री ने कहा कि डीएम के द्वारा डीजल अनुदान की समीक्षा की जायेगी. आवंटन राशि के विरुद्ध डीजल अनुदान की राशि वितरण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई का भी मामला उजागर हुआ है. इस पर डीएफओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य के मामले में मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सकों को अपने रोस्टर के अनुसार सेवा देना होगा. इसके लिए एसीएमओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है. संवाददाता सम्मेलन में जिला पदाधिकारी ललन जी के अलावे विधायक पूनम पासवान, डॉ शकील अहमद खान, मनोहर प्रसाद सिंह, महबूब आलम, नीरज यादव, विनोद कुमार सिंह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय, डीपीआरओ अक्षय रंजन उपस्थित थे.