जैन धर्मावलंबियों के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
जैन धर्मावलंबियों के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम कटिहार. जैन तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर कटिहार में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूर्णिया जिले से पद यात्रा कर आचार्य श्री महाश्रमण […]
जैन धर्मावलंबियों के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम कटिहार. जैन तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण के आगमन को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर कटिहार में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूर्णिया जिले से पद यात्रा कर आचार्य श्री महाश्रमण की अहिंसा यात्रा को कटिहार जिले में प्रवेश करते ही सीमावर्ती थाना क्षेत्र के रौतारा थाना पुलिस ने आचार्य व अहिंसा यात्रा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सड़क के दोनों किनारे पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. थानाध्यक्ष जुल्फेकार पुलिस दलबल के साथ इस जुलूस के साथ चल रहे थे. यह पद यात्रा जब भसना चौक पर पहुंची तो वहां मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार पुलिस दलबल के साथ भसना में मौजूद थे. वहां से पद यात्रा दलन की ओर बढ़ा जहां सड़क पर भी काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सिरसा भेरिया रहिका से सहायक थानाध्यक्ष बिनोद सिंह व नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के एन सिंह के नेतृत्व में अहिंसा यात्रा शहर के शिवमंदिर चौक वृंदावन गार्डैन पहुंची जहां यह समारोह में तब्दील हो गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहिंसा यात्रा को लेकर सड़क किनारे व प्रमुख चौक चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.