अंतरराज्यीय लूटकांड का चार अपराधी धराया

अंतरराज्यीय लूटकांड का चार अपराधी धरायाजेल से रची गयी थी लूट की साजिश, लूटी गयी राशि का हिस्सा पहुंचाया था जेल फोटो-6 कैप्सन-प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन व पकड़े गये अपराधी प्रतिनिधि, कटिहारएसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी अभियान में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:39 PM

अंतरराज्यीय लूटकांड का चार अपराधी धरायाजेल से रची गयी थी लूट की साजिश, लूटी गयी राशि का हिस्सा पहुंचाया था जेल फोटो-6 कैप्सन-प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन व पकड़े गये अपराधी प्रतिनिधि, कटिहारएसपी सिद्धार्थ मोहन जैन के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी अभियान में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने पूछताछ में बताया है कि मंडल कारा कटिहार से कई लूट की घटना की साजिश रची गयी थी. लूट की घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधियों ने मंडल कारा कटिहार में बंद संबंधित अपराधी को लूट की राशि का एक हिस्सा पहुंचाया था. कटिहार पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच में जुट गयी है. अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के क्रम में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय अपराधी को सोमवार की रात गिरफ्तार किया तथा एक अपराधी के पास से लूट में उपयोग की गयी पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. जेल में बंद आका के इशारे में लूट की घटनाओं को दिया गया था अंजाम इस संदर्भ में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले माह जिले में लूट व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलने वाले छह अपराधी को पुलिस ने पूर्व में ही धर दबोचा था. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही थी. सोमवार को कटिहार सहित पूर्णिया में भी पुलिस ने छापेमारी कर चार अंतराज्यीय गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक पूर्णिया जिले का धमदाहा निवासी तथा तीन कटिहार का निवासी है. एसपी ने बताया कि इनमें मोनू दूबे उर्फ राहुल पिता विपिन दूबे निवासी बंशी दुरारी धमदाहा निवासी से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह बिहार, बंगाल सहित झारखंड के साहेबगंज में भी कई लूट की घटना को अंजाम दिया है. कटिहार में मोबाइल व्यवसायी से 8.74 लाख की लूट, सेमापुर में व्यवसायी से 1.79 लाख की लूट तथा मनसाही में मवेशी व्यवसायी के साथ 3.42 लाख की लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. एसपी श्री जैन ने कहा कि मोटरसाइकिल में जो सबसे पीछे बैठा अपराधी था वह मोनू यादव ही था. जिसने राजा केशरी से लूट की घटना के दौरान गोली भी फायर किया था. एसपी ने कहा कि अपराधियों ने लूट की घटना में संलिप्ता बताते हुए कहा कि लूट की राशि का हिस्सा कटिहार जेल में बंद एक अन्य अपराधी तक पहुंचाया गया था. घटना का लाइनिंग व अपराधियों को एक दूसरे के संपर्क में लाने का काम जेल से की गयी थी. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि संभवत: जिले में हो रही सभी घटना का सूत्रधार कटिहार जेल ही रहा हो, पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है कि जेल में किस प्रकार लूट की राशि पहुंचायी गयी साथ ही जेल से कैसे उक्त अपराधी ने सभी से संपर्क स्थापित किया था. अन्य अपराधियों में में अमानुल्ला उर्फ अली पिता मो जहांगीर पीर मुहानी अमदाबाद, युवराज कुमार पिता श्याम ललियाही, धीरज कुमार पिता शनि लाल साह चंद्रमा चौक को चार अलग अलग स्थान से पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी कटिहार मोबाईल व्यवसायी से लूटकांड, सहायक थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी से लूटपाट व मनसाही व सेमापुर में शराब व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version