कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला अलाव

कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला अलाव प्रतिनिधि, कोढ़ाक्षेत्र में पड़ रहे भीषण ठंड एवं शीतलहर को लेकर प्रखंड के सभी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की मांग लोग कर रहे हैं. विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में भीषण ठंड एवं शीतलहर से आम जन-जीवन काफी परेशान हो गया है. एक तरह अंचल पदाधिकारी कोढ़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:39 PM

कड़ाके की ठंड में भी नहीं जला अलाव प्रतिनिधि, कोढ़ाक्षेत्र में पड़ रहे भीषण ठंड एवं शीतलहर को लेकर प्रखंड के सभी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की मांग लोग कर रहे हैं. विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में भीषण ठंड एवं शीतलहर से आम जन-जीवन काफी परेशान हो गया है. एक तरह अंचल पदाधिकारी कोढ़ा प्रवीण कुमार वत्स ने बताया कि विगत दो दिनों से प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेड़ाबाड़ी चौक एवं फुलवरिया चौक पर अलाव की व्यवस्था किया गया है लेकिन अलाव मद में जो राशि प्राप्त हुआ है. उससे सभी चौक-चौराहे पर व्यवस्था होना मुश्किल है. वहीं गरीब परिवार के लोग ठंड को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा अब तक गरीब नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण नहीं हो पाने से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. प्रखंड के लोगों ने चेथरियापीर चौक, खेरिया चौक, कोलासी चौक, पवई चौक, डुम्मर पुल, दिघरी चौक के साथ-साथ ग्रामीण चौक पर भी जिला प्रशासन एवं अंचल पदाधिकारी से अलाव लगवाने की बात कही है ताकि नि:सहाय लोगों की जान बच सके. जबकि पूर्व में भी प्रखंड के बहरखाल पंचायत के शादलपुर गांव में ठंड की वजह से 45 वर्षीय सनपापड़ी बेचने वाले की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version